Uncategorized
बीजेएस महिला शाखा द्वारा दी गई 3 बच्चो की साल भर की फीस,पेयजल सुविधा प्रदान करने डाही स्कूल में प्रदान की पानी टंकी
धमतरी. भारतीय जैन संघटना महिला शाखा की ओर से आज नूतन स्कूल सिहावा चौक में 3 बच्चों के स्कूल की साल भर की फीस दी गई है .जिसके तहत 16200 की राशि प्रदान की गई.वंही शासकीय प्राथमिक शाला डाही स्कूल में भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा सहयोग राशि दी गई जिससे पानी की टंकी लगाया जा सके ।
बच्चों को पानी के लिए बहुत असुविधा हो रही थी संघटना द्वारा उन्हें सहयोग राशि से टंकी प्रदान किया गया.भारतीय जैन संघटना की अध्यक्षा वंदना चौरड़िया ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
इस सेवा कार्य हेतु मंजू लुंकड़, सुषमा चोपड़ा, रूपाली मिन्नी , संगीता गोलछा, मधु दुग्गड़ ,दुर्गा दुग्गड़ ,संतोष पारख ,अंजू छाजेड़, सूर्या लूंकड, सरला पारख सभी का विशेष सहयोग रहा.जिसके लिए अध्यक्षा ने सभी का आभार जताया.