सड़क मरम्मत कार्य हेतु केशकाल घाट बंद, नगरी मार्ग पर बढ़ा यातायात का दबाव
बस्तर आवागमन के लिए धमतरी से नगरी, कांकेर, दुधावा, गोविंदपुर, विश्रामपुरी, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर मार्ग का किया जा रहा उपयोग
धमतरी। जर्जर केशकाल घाट की मरम्मत हेतु लगभग माह भर के लिए मार्ग को बंद किया गया है। जिसके चलते उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया है। केशकाल घाट बंद होने के चलते परिवर्तित मार्ग के रुप में बस्तर आने जाने के लिए धमतरी से नगरी, कांकेर, दुधावा, गोविंदपुर, विश्रामपुरी, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर मार्ग का उपयोग किया जा रहा इसके अलावा बोराई मार्ग से भी वाहनों के द्वारा आवागमन हो रहा। नगरी रोड में भारी वाहनों के चलने से सड़के फिर बेहाल हो सकती है, दरअसल बड़ी मात्रा में वाहनों का दबाव झेलने की रोड की क्षमता नहीं है। हाल ही में मरम्मत कार्य किया गया था, रोड फिर से उखडऩे की समस्या सामने आ सकती है। इधर यातायात का दबाव बढऩे के साथ ही धूल का गुबार भी काफी बढ़ गया जिससे नगरी रोड के दुकानदार परेशान है। दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। अछोटा पुल को लेकर भी लोग चिंता जाहिर करने लगे है। दरअसल अछोटा पुल को बने 40 साल से अधिक समय हो गया है। पुल की स्थिति जर्जर नजर आती है, इस पुल पर दबाव बढऩा खतरें से खाली नही माना जा रहा है। लोगो का कहना है कि केशकाल घाट को बंद करने के कारण धमतरी से नगरी मार्ग की हालत बिगडऩा तय है इसलिए इस मार्ग के भी क्रांकीटीकरण व डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए।