Uncategorized
दो मोटर सायकल में हुई भिड़ंत, महिला व युवक घायल
धमतरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच बीती रात्रि एक और सड़क दुर्घटना घटी जिसमें दो लोग घायल गए। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि नगरी रोड पर ग्राम अछोटा के बाद फिजा पेट्रोल पम्प के करीब दो मोटर सायकल आपस में भिड़ गई। इस हादसे में सवार दो लोगों को काफी चोटे आई है।
दुर्घटना की सूचना पर रक्तदान गु्रप एम्बुलेंस सेवा संस्था के एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में कोलियारी निवासी खोरबाहरीन बाई 55 वर्ष व मराठा पारा निवासी युवक चन्द्रप्रकाश यादव 26 वर्ष को चोट आई है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।