Uncategorized
जोगीडीह में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मवेशियो की मौत
धमतरी। धमतरी जिले सहित प्रदेश भर में मौसम ने करवट ली है। विगत तीन दिनों से गरज चमक के साथ बारिश भी हो रही है। तेज हवाओं व बारिश कई किसानो के लिए आफत साबित हो रही है। इसके साथ ही पशु पालकों को मौसम में बदलाव का नुकसान झेलना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे ग्राम पंचायत लीलर के आश्रित ग्राम जोगीडीह में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मवेशियो की मौत हो गई। सूचना पर राजस्व अमला द्वारा नियमानुसार प्रकरण तैयार किया जा रहा है। ताकि मवेशी मालिकों को शासन से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।