धमतरी विधानसभा : कुछ दावेदार मान रहे अपनी टिकट फायनल
टिकट घोषणा के पूर्व ही जुटे चुनावी तैयारियों मे, चुनावी टीम तैयार करने, कार्यलय, प्रचार-प्रसार की बना रहे रुपरेखा
धमतरी। कल प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। इस सूची में भी धमतरी विधानसभा के प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में इंतजार और बढ़ गया। बता दे कि धमतरी विधानसभा से टिकट के लिए 64 कांग्रेस नेताओं ने आवेदन दिया था। जिनमें से अधिकांश नाम ब्लाक स्तर के पैनल में ही कट गया। पिछले कुछ समय से लगभग आधा दर्जन दावेदारों के नाम की चर्चा जोर शोर से हो रही है। रोजाना समीकरण बदल रहे है और लोगो में चर्चा व्याप्त हो जाती है कि इस नेता की टिकट फायनल है लेकिन अभी तक घोषणा नहीं हो पाई है। बाउजूद इसके कुछ कांग्रेस के दावेदार ऐसे है जो अपनी टिकट शत-प्रतिशत कन्फर्म मानकर चल रहे है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क व दौरा शुरु चुके है। समर्थकों की बैठके लेकर चुनावी टीम तैयार कर रहे है। अपने भरोसेमंद समर्थकों को को पहले से ही चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपने में लगे हुए है। कुछ दावेदार टिकट फायनल समझकर चुनाव कार्यालय के लिए जगह फायनल करने के लिए लगे हुए है। इसके अतिरिक्त चुनावी शैड्यूल भी प्रचार-प्रसार हेतु बनाने पर चर्चा कर रहे है। दावेदारों के साथ ही उनके समर्थकों द्वारा टिकिट मिलने के पश्चात स्वागत सम्मान को भव्य रुप से करने हेतु चर्चा कर रहे है। लेकिन सब चर्चाओं व तैयारियों का महत्व तभी हो जब संबधित दावेदार को टिकट मिल पायेगा। चर्चा है कि लगभग 6 से 8 दावेदार अपना पूरा जोर टिकट पाने लगा रहे है। इसके लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा चुके है। ऐसे में टिकट की घोषणा होने के बाद ही कयासो पर विराम लग पायेगा।