Uncategorized
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नगर आगमन पर अम्बेडकर चौक में भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
भाजपा नेता महेंद्र पंडित के नेत्तृत्व मे श्री अग्रवाल का कट आउट लगा कर,युवाओ की फ़ौज के साथ किया गया ऐतिहासिक स्वागत
धमतरी प्रदेश के शिक्षा ,धर्मस्य न्यास व पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आज मंत्री बनाये जाने के पश्चात् प्रथम बार नगर आगमन हुआ. आंबेडकर चौक में भाजपाइयों द्वारा फूल मालाओ से लाद कर भव्य स्वागत किया गया.भाजपा नेता महेंद्र पंडित के नेत्तृत्व मे बृजमोहन अग्रवाल का कट आउट लगाया गया और युवाओ की फ़ौज के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया. स्वागत करने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार पूर्व विधायक रंजना साहू अनिल दुगगड, पारस पारख, प्रकाश गोलछा कमल डॉगा चेतन हिंदुजा महेंद्र खंडेलवाल बीथिका विश्वास सरला जैन महेंद्र पंडित डीपेंद्र साहू अर्चना चौबे नरेश बरडिया कवीन्द्र जैन दिलीपराज सोनी निर्मल बरडिया जय हिंदुजा अर्जुन जसवानी नीरज नाहर हर्षित नाहर विजय साहू शुशीला तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल रहे.