कुरुद के दो मंदिरो में हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा
छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर और चंडी मंदिर में हुई थी चोरी की वारदात
एसपी के निर्देश, एएसपी के मार्गदर्शन व एसडीओपी के नेतृत्व में कुरुद पुलिस व सायबर सेल जुटी है चोरो को पकडऩे में

धमतरी। चोरो के हौसले बुलंद है। धार्मिक स्थल को भी चोर निशाना बना रहे है। कुरुद नगर के दो विख्यात देवी मंदिरो में चोरी की वारदात हो चुकी है। इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे जिससे मामले का जल्द खुलासा हो सकता है।
ज्ञात हो कि कुरूद के छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में 14 जून की रात नकाबपोश चोरों ने दानपेटी चुरा ली। उसमें करीब 3 हजार रुपए थे। इसके ठीक एक हफ्ते बाद मां चंडी मंदिर में बड़ी चोरी हुई। एफआईआर के अनुसार मंदिर से 2 लाख 48 हजार रुपए का पुराना सोने का मुकुट, 3 लाख 95 हजार का सोने का हार, लॉकेट और 2600 रुपए की चांदी की चरण पादुका गायब मिली। मंदिर परिसर में भैरव बाबा और हनुमान मंदिर के पास रखी दानपेटी का ताला भी टूटा मिला था। दोनो मंदिरो से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये की चोरी हुई है। मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश, एएसपी मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में कुरुद पुलिस व सायबर सेल चोरो को पकडऩे गहनता से जांच कर रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आखिरकार पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। जिससे मामले का खुलासा हो सकता है। संभवत: चोरी के उक्त दोनो मामलो का खुलासा पुलिस कर सकती है।
बता दे कि एसपी श्री परिहार को जिले में पदस्थ हुए दो महीने ही हुए है इन दो महीनो में उनके द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए हर संभव प्रयास किया गया। हाल ही में धमतरी व कुरुद के मंदिरो में चोरी की कई वारदात हो चुकी है। ऐसे में चोरो को पकडऩा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। लेकिन एसपी के निर्देश पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सफलता मिल सकती है। एसपी स्वयं उक्त मामले की जांच की मॉनीटरिंग कर रहे है।
