पीसीसी अध्यक्ष की बैठक के दौरान बिजली गुल, मोबाईल टार्च रोशनी में ली कांग्रेसियों की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के छत्तीसगढ़ दौरे के तैयारियों के संबंध में ली बैठक

धमतरी। 7 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का छत्तीसगढ़ दौरा है. खडग़े रायपुर में बड़ी जनसभा करेंगे. इसी की तैयारी को लेकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने धमतरी पहुंचे. राजीव भवन में कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन हुआ. पीसीसी चीफ की बैठक के दौरान बार बार लाइट बंद होती रही, जिससे परेशान होकर पीसीसी अध्यक्ष ने मोबाईल टार्च की रौशनी में कांग्रेसियों की बैठक ली। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अब पूरी सरकार ही अंधेरे में है और यह सच्चाई है. क्योंकि यह सरकार भगवान भरोसे चल रही है. नाम विष्णु है लेकिन काम उल्टा है. इस सरकार में बिजली तो ऐसे आंख मिचौली खेल रही है जैसे कि यह सरकार जनता के साथ खेल रही है. इसलिए हम लोग अंधेरे में बैठकर ही चर्चा कर रहे थे, टॉर्च जलाकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि बिजली भी साय साय चली गई. इसका मतलब यह है कि सरकार पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है, जनता त्रस्त है.
