कार्तिक पटेल की हत्या के विरोध में कलेक्टर, एसपी के नाम कोसरिया मरार पटेल समाज ने सौंपा ज्ञापन
दोषियों को सजा और माता पिता को एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग
कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी द्वारा विगत दिन सिरसिदा कुरुद में हुए कार्तिक पटेल की नृशंक हत्या के विरोध में कलेक्टर, एसपी के नाम ज्ञापन दिया गया और समाज जनो द्वारा मांग किया गया कि जो भी अपराध में संलिप्त हैं उन्हें कठोर दंड दिया जाये जितने लोग भी इस अपराध में शामिल हैं उन सभी को गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाये.साथ ही समाजजनो ने मृतक के परिवार पिता तुलसी राम पटेल व माता को एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग की
उपरोक्त मांग के लिए मरार पटेल समाज के प्रदेश, जिला, व राज के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए जिसमे सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज, प्रदेश सलाहकर ब्रम्हदेव पटेल, बिशेषर पटेल जिला संरक्षक, मिश्रिलाल पटेल जिला अध्यक्ष, परमानन्द पटेल उपाध्यक्ष मरार पटेल महासंघ, जिला सचिव दिलीप पटेल, सियाराम पटेल जिलाध्यक्ष महासंघ, कपिल देव पटेल, सगुन पटेल धमतरी राज अध्यक्ष, किसन पटेल बारना राज अध्यक्ष, डॉ लखन पटेल पोटियाडीह राज अध्यक्ष, विधि सलाहकार गेवेन्द्र पटेल, नील पटेल, दिलीप पटेल बेलरगांव, रोशन पटेल, बबला पटेल, हेम पटेल, ईश्वर पटेल, जगदीश पटेल, पहलाद पटेल, धर्मेंद्र पटेल, हुलास पटेल, हेमसिंग पटेल, विमला पटेल, चंदन पटेल, रमाकांत पटेल, डा. गजेंद्र पटेल, डोमेश्वर पटेल, दामेश्वर पटेल, राजू पटेल नगरी, राजेंद्र पटेल, कैलाश पटेल, जानकी पटेल, सीमा पटेल, लालिता पटेल, राजकुमारी पटेल साथ में सैकड़ो कि संख्या में समाज जन उपस्थित रहें.