चौकी क्षेत्र करेलीबड़ी एसएसटी चैकिंग पॉइन्ट पर जप्त की गई 218500 रू जप्त
रकम के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर की गई कार्रवाई
धमतरी। चौकी करेली बड़ी के अंतर्गत एसएसटी चेक प्वाइंट बुड़ेनी नवागांव में वाहनों की जांच के दौरान एसएसटी.टीम द्वारा केशव पंडा पिता भास्कर पंडा निवासी ग्राम कामरा,थाना घोरी गुमा,जिला कोरापुर उडि़सा से 218500 रूपये की नगद राशि जप्त की गई। उक्त नगदी रकम के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर 218500 रुपये नगदी को जप्त कर धारा 102 सीआरपीसी. के तहत जप्ती नामा कि कार्यवाही व अन्य कार्यवाही मौके पर की गई है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 11टीमें तथा एफएसटी की 11 टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा लगातार राज्य एवं जिले के सभी बार्डर चेकिंग पोस्ट पर सघन चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी. के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उनि.एल.एस. मंडलेश्वर, प्रआर.दिनू मारकंडे,आर.चेतन साहू,गुलशन ध्रुव एवं एसएसटी.के प्रशासन के का विशेष योगदान रहा।