27 को मनाई जाएगी श्री गुरूनानक देव जी की जयंती, हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन
धमतरी । श्री गुरूनानक देव जी की जयंती 27 नवंबर को मनाई जाएगी। इसके लिए सिक्ख समाज एवं सिंधी समाज में व्यापक तैयारी की जा रही है। गुरू के दरबार एवं गुरूद्वारा में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 10 दिन पूर्व गुरू का संदेश देने सुबह 5 बजे से शहर में प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इसके माध्यम से भजन कीर्तन कर गुरू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। प्रभातफेरी में महिलाएं एवं बच्चियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और गुरू के प्रति आस्था प्रकट कर रही हैं। विदित हो कि गुरूनानक जयंती सिक्ख समाज एवं सिंधी समाज द्वारा पूरे उत्साह से मनाया जाता है। दोनो समाज द्वारा अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें शबद कीर्तन, नगर कीर्तन (शोभायात्रा) तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रम में समाज के लोग एकत्र होते हैं। गुरूनानक देव जी की जयंती को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। सिंधी समाज द्वारा शनिवार को कोष्टापारा स्थित दरबार से रोजाना प्रभारीफेरी निकाली जा रही है। पुराना बस स्टैण्ड स्थित श्री गुरूसिंग सभा गुरूद्वारा से प्रभातफेरी निकल कर वापस गुरूद्वारा पहुंचती है।