शहर के इंडोर स्टेडियम खेल मैदान रौशन होगा हाई मास्क लाईट के रौशनी से
महापौर,पार्षदों की उपस्थिति मे खिलाड़ियों ने किया भूमि पूजन
शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ-साथ नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास जारी :- विजय देवांगन
धमतरी..नगर निगम क्षेत्र में जनहित की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और रात में खूबसूरती को चार चांद लगाने महापौर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के चौक चौराहे, तालाबो एवं खेल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है।जिसमें इंडोर स्टेडियम का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ नगर निगम महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,पार्षद सोमेश मेश्राम,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा एवं खिलाड़ियों के द्वारा संपन्न हुआ।
शहर की जनता को मूलभूत सुविधाये दिलाने हर संभव प्रयास जारी है महापौर विजय देवांगन के द्वारा लगातार शहरहित में कार्य किए जा रहे है जिसके चलते इंडोर स्टेडियम मे भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग,चौक चौराहे खेल मैदान और तालाबों के साथ साथ झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालो और शहर वासियों और रात में ग्रामीणों के आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रात को शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने और रात के अंधेरे को दूर कर बेहतरीन रौशनी की सुविधा उपलब्ध प्रदान करने आज हाईमास्क लाइट का भूमि पूजन किया गया है जिससे शहर आकर्षक बनने के साथ-साथ रात में यहां आने जाने वाले लोगों के साथ साथ खिलाड़ियों को सुविधाए प्राप्त होगी,स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लग जाने से खिलाड़ियों को रात में भी प्रेक्टिस करने की सुविधा मिलेगी, कुछ खिलाड़ी जो सुबह काम में जाने के कारण प्रेक्टिस नहीं कर पाते थे,वे रात में प्रेक्टिस कर पाएंगे। खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर खिलाड़ियों को मिलेगा.इस अवसर पर कृष्ण कुमार ठाकुर,डिगेश शर्मा,भास्कर तेवर कर,रतनय सोनी,वैभव साहू,अक्षाश डागा,विशेष सांलुके,रियास हल्बा,अइयान बेग,चिराग धुव्र उपस्थित थे.