दूसरे दिन ग्राम परखंदा में हुआ सत्यम् शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम पंचायत परखंदा में बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से वृंदावन से पधारे पूज्य अतुल कृष्ण महाराज द्वारा एक दिवसीय आयोजन सत्यम शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भोलेनाथ, श्रीराम चन्द्र, श्री कृष्ण, व्यासपीठ का पूजा अर्चना कर परखंदा के स्वागत समिति के पदाधिकारियों, नेतागणो, पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के उपस्थिति में किया गया, पश्चात एकदिवसीय आयोजन राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन सत्यम शिवम् सुंदरम् दिव्य कथा के आयोजन मे रिमझिम बारिश के बीच पूरे तीन घंटे श्रोताओं ने कथा श्रवण किये। जन्माष्टमी के इस पुण्य अवसर पर आयोजन समिति की ओर से स्वागत उद्बोधन परखंदा कार्यक्रम के संयोजक चैनसिंह साहु, बोल सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुरुद ज्योति चन्द्राकर द्वारा अतुल कृष्ण महाराज का अभिनंदन करते हुए ऐसे विराट और दिव्य कार्यक्रम कराने के लिए संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर का धन्यवाद ज्ञापित किये।
इस अवसर पर आयोजन में सम्मिलित होने श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, कार्यक्रम के संयोजक चैनसिंह साहु, संरपंच शत्रुघ्न बारले, पूर्व सरपंच तारा गिरेन्द्र साहु, नुनकरण साहु, डा. चम्पेश्वर सोनकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, प्रभात बैस, दीन बंधु चन्द्राकर, प्रकाश चन्द्राकर, पारखदास मानिकपुरी, मुरारी वैष्णव, खेम निषाद, शोभा पटेल, देवान निषाद, मोहन पटेल, तेजराज साहु, रोहित यादव, लखन कश्यप, शत्रुघ्न निषाद, अजय साहु, अवधराम, रमेश साहु, चैनेश्वर साहु, नरेन्द्र साहु, टेकराम साहु, रोहित साहु, श्यामलाल ध्रुव, निशा वैष्णव, शैलबाई साहु, सरोज वैष्णव, उत्रा साहु, टकेश्वरी साहु, नीरा साहु, मुन्नी साहु, प्रभा साहु तारिणी पटेल प्रभात बैस उपस्थित रहे।