धूमधाम से कुरुद में मनाया गया श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । नगर सहित ग्रामीण अंचल में राम भक्तो ने प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में नवनिर्मित श्री रामलला की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को पूरे देश भर में बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया।इस उत्सव को लेकर राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह, महिला पुरुषों में सेवा की भावना और बुजुर्गों में श्री राम की आगाज भक्ति देखते ही बनी। हर चौक चौराहों में भगवा रंग के तोरण लगाए गए है शहर भर के मंदिरों मे रंग बिरंगी लाइटें लगाकर आकषर्क रूप से सजाया गया है। सुबह से ही समस्त मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, एवं भजन संकीर्तन किया गया। श्री राम मंदिर अयोध्या धाम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर कुरूद के नगर भर के मंदिरों में हुए। जिसमे प्राचीन राम मंदिर कुरुद में बजरंग चौक स्थित प्राचीन दक्षिण श्री हनुमान मंदिर में सुबह से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सुदर कांड पाठ , प्रभु श्री रामचन्द्र जी की महाआरती एवं प्रसादी वितरण, भजन सकीर्तन हुआ। शोभायात्रा जीवंत झांकी आतिशबाजी बैंड बाजे के साथ दीपोत्सव मनाया गया। पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में आजाद हिंदू युवा मंच द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, भजन -संकीर्तन, श्री राम लला की महाआरती भोग प्रसादी वितरण एवं पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। चंडी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर वार्ड क.6 कुर्मीपारा, जलेश्वर महादेव मंदिर, बाजार चौक हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर कुर्सीपारा बजरंग चौक, नीलकंठेश्वर मंदिर जलसन तालाब पार,सरकारी अस्पताल के पास शंकर मंदिर, श्री राम मंदिर श्री राम मंदिर परिसर कुरूद, अटलवार्ड क. 13 शंकर मंदिर, बिजली पिरामिड के पास हनुमान मंदिर, पचरी पारा हनुमान मंदिर वार्ड क. 11, श्याम मंदिर कुरूद, शंकर मंदिर शंकरपारा,वार्ड क. 3 एवं वार्ड क. 4 स्थित सतनामी, पानी टंकी वार्ड क.9 के पास शंकर मंदिर, हनुमान मंदिर पुरानी मंडी आदि में भी सारा दिन राम नाम का जाप एवं भजन संकीर्तन कुरूद नगर में हुआ। नगर एवं क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु जन इस पुण्य अवसर पर अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने कुरूद के वरिष्ठ विधायक एवं विभिन्न संघ, संगठन, समितियों के संरक्षक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में राईस मिल एसो. कुरूद, बोलबम सेवा समिति कुरूद, माहेश्वरी समाज कुरूद, श्रीराम मंदिर कुरूद, पचरीपारा समिति, व्यापारी संघ कुरूद,आजाद हिन्दु युवा मंच कुरूद जुटे रहे।