Uncategorized
यातायात पुलिस ने इंश्योंरेस कर्मियों को किया जागरूक
मार्ग में बैठे आवारा मवेशियों को हटाने अभियान जारी
धमतरी। डीएसपी यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा जागरूकता अभियान के तहत टाटा एआई इंश्योंरेस कंपनी में 30 से अधिक कार्यरत कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसी तरह आवारा मवेशियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतू यातायात पेट्रोलिंग और हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मार्ग में बैठे रहने वाले आवारा मवेशियों को मार्ग से हटाकर टोल फ्री नम्बर 1033, 1100, 123 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में एसआई खेमलाल साहू के द्वारा गंगरेल में यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान गंगरेल अंगार मोती घुमने आये व्यक्ति की तबियत अचानक खराब होने से चक्कर खाकर गिरने पर तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा कर भर्ती कर मनावता का परिचय दिया गया।