जरही माता मंदिर सांकरा मे जल रही आस्था की 349 ज्योति
धमतरी से रायपुर रोड मे 10 किलोमिटर की दूरी पर स्थित धमतरी ओवरब्रिज के पास ग्राम सांकरा निवासी युवा स्वयं स्वयं सेवक गोविन्द चक्रधारी ने बयाया ग्राम सांकरा जरही माता विराजमान है जहा प्रत्येक नवरात्रि मे आस्था की ज्योति बढते क्रम मे जलते आ रही है यहा बहोत दुर दुर के लोगे अपने मनोकामना और आस्था की ज्योति जलाते है बताया जाता है की धमतरी मे तीन देवी बहने विरजमान है जो की चारो दिशाओ मे अपनी महिमा दिखा रही पुर्व दिशा की ओर मुख किये अंगरमोती माता धमतरी शहर मे बिलाई माता जो की पुर्व और दक्षिण और ग्राम सांकरा की जरही माता पश्चिम दिशा की बागडोर सभाल रही है इस तरह से तीनो बहने धमतरी जिले मे विराजमान होकर चारो दिशाओ मे अपनी नजर रखे हुए है बता दे की अभी चैत्र नवरात्रि मे मे प्रतिदिन मता सेवा कार्यक्रम का आयोजन होता है साथ ही रात्रि कालिन कर्यक्रम जस झांकी ,पडवानी का कार्यक्रम 5 दिवसीय रखा गया था लेकिन मौसम के बदलाव के कारण तिथि मे बदलाव या नवरात्रि मे मौसम खराब रहता है तो कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता हैै यदि मौसम साफ रहा तो निर्धारित तिथि पर कार्यक्रम सफल होगा.