रोटरी क्लब धमतरी ने किया रोटेरियन बीजू बीपी का स्वागत
बीजू बीपी जो कि रोटरी क्लब त्रिवेंद्रम के सदस्य हैं और वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में पूरे भारत का ब्राह्मण करने 800 दिन की यात्रा पर 1 जनवरी 2024 को बालिका सशक्तिकरण का उद्देश्य लेकर निकले हैं और वह अपने हर पड़ाव पर लड़कियों का सेमिनार लेकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.इसी कड़ी में वे जगदलपुर कोंडागांव होते हुए धमतरी पहुंचे जहां पर सर्वप्रथम उनका स्वागत रोट सालज अग्रवाल के नटराज ट्रैक्टर शोरूम में किया गया ।तत्पश्चात पश्चात उन्हें धमतरी शहर का भ्रमण करवाया गया जिसमें राइस मिल आरा मील लाख कारखाना एवं गंगरेल डैम रुद्री बैराज आदि का भ्रमण करवाया गया ।गुप्ता हॉस्पिटल धमतरी में रोटेरियन बीजू बीपी ने बालिका सशक्तिकरण पर सेमिनार लिया एवं अस्पताल के महिला स्टाफ को मोटिवेशनल स्पीच दी।रोटेरियन रोज बीजू बीपी ने रोटरी क्लब धमतरी एवं धमतरी वासियों के स्वागत सत्कार की बहुत प्रशंसा की और कहा कि धमतरी में बिताए समय को वह हमेशा याद रखेंगे।सभी कार्यक्रमों में रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय गोयल सचिव आशीष गोयल सलज अग्रवाल नंदन दोषी अमित जायसवाल सुमित गुप्ता सत्येंद्र शर्मा डॉक्टर आराधना गुप्ता पायल गोयल पल्लवी जायसवाल आदि उपस्थित थे।