बोल बम सेवा समिति के 260 काँवरियों ने बाबा बैधनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ मे किया जलार्पन
बोल बम सेवा समिति के सभी 260 से भी ज़्यादा काँवरिया सदस्यगण पवित्र पहले सोमवार 22 जुलाई को रात्रि 8 बजे तक अलग अलग टोलियों मे सुल्तानगंज गंगा नदी से जल लेकर 105 किमी.पदयात्रा कर 25 जुलाई को भगवान बैधनाथ जी के आशीर्वाद से काँवरिया साथीगण गुरूवार को बाबा बैद्यनाथ जी मे जलार्पन, मैया पार्वती जी मे जलार्पन, बाबा बासुकीनाथ जी में जलार्पन कर अपने अपने परिवार के कल्याण हेतु, क्षेत्र और प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि के लिए कामना किए.
भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति ने कहा कि इस पुण्य अवसर पर सभी काँवरिया साथियों का संस्था द्वारा अविस्मरणीय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपना क़ीमती समय एक सप्ताह तक हिन्दुत्व सनातनी परंपरा का सेवा निर्वहन कर त्याग और सेवा भावना से सभी बोल बम साथियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करते आ रहे है, आप सबका अभिनंदन व आभार व्यक्त करता हूँ.