कल मनाया जाएगा देवउठनी पर्व, सजा गन्नो का बाजार
शुरु होंगे मंगल कार्य, मार्च माह 2025 तक शादी के है 25 शुभ मुहूर्त
धमतरी। हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक देवउठनी पर्व से ही शुभ कार्यों की शुरूआत होती है। इस साल 12 नवम्बर मंगलवार को एकादशी देवउठनी पर्व पर तुलसी विवाह होगा। जिसके लिए आज से बाजार में गन्ने का बाजार सज चुका है। शहर के इतवारी बाजार, रामबाग, बालक चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक के पास गन्ना बिक्री के लिए पहुंच चुका है। विक्रेताओं ने बताया कि वर्तमान में 80 से 100 रुपये जोड़ी गन्ने का भाव है। इस पर्व को लेकर पौराणिक कथाएं भी हैं। जिसमें तुलसी और सालिग्राम की कथा जुड़ी हुई है। देवउठनी पर्व को प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन तुलसी विवाह की परंपरा निभाई जाती है। पंडितों के मुताबिक सालिग्राम एवं तुलसी विवाह में पौराणिक कथा है। प्रबोधनी एकादशी के बाद ही अन्य शुभ कार्यों की शुरूआत होती है। बताया गया है कि धमतरी अंचल में 12 नवम्बर को देवउठनी पर्व मनाया जायेगा। 13 नवम्बर को चातुर्मास समाप्त होगी। 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा होगा। 12 नवम्बर को देवउठनी, तुलसी पूजा, 13 नवम्बर को चातुर्मास समाप्त होगी। पं. राजकुमार तिवारी ने विवाह मुहूर्त को लेकर कहा कि देवपंचाग में देवउठनी से लेकर अगले वर्ष मार्च माह 2025 तक 25 शादी के शुभ मुहूर्त हैं। नवम्बर माह में 22, 23, 27, दिसंबर माह में 4, 6, 7, 12, 14, जनवरी 2025 में 16, 17, 21, 22, 30, फरवरी माह में 3, 4, 6, 7, 13, 18, 20, 21, 25, मार्च में 3, 5, 6 तारीख को शुभ मुहूर्त है।