डाकबंगला वार्ड को 5 विकेट से हराकर रामपुर वार्ड बनी डीपीएल -5 की विजेता
विजेता को 1 लाख व विनर ट्राफी, उपविजेता को प्रदान किया गया 50 हजार व विनर ट्राफी
कल खेले गए 3 मुकाबले, सेमीफायनल में विंध्यवासिनी वार्ड व हटकेशर को मिली हार
धमतरी। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा मिशन ग्राउड में धमतरी विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता धमतरी प्रीमियर लीग सीजन-5 डीपीएल का आयोजन किया गया। हजारों दर्शकों के बीच कल स्पर्धा के तहत 3 मुकाबले खेले गए। पहले दो सेमीफायनल खेले गए जिनके विजेताओं के बीच देर रात फायनल मैच खेला गया। फायनल मैच जीत कर रामपुर की टीम ने डीपीएल -5 ट्राफी पर कब्जा किया। मैच के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने अतिथि के रुप में राईस मिल एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र लुकंड़, कांग्रेस नेता आनंद पवार, निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैध हाशमी, एआर थिटे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पहला सेमी फायनल रामपुर व विंध्यवासिनी वार्ड के मध्य खेला गया रामपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में विंध्यवासिनी वार्ड ने 10 ओव्हर में 6 विकेट खोकर 64 रन ही बना पाई। इस प्रकार रामपुर की टीम ने 58 रन से मैच जीता। इसके पश्चात दूसरा सेमी फायनल मैच डाकबंगला वार्ड व हटकेशर के मध्य खेला गया डाकबंगला वार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हटकेशर 10 ओव्हर में 6 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मुकाबले में डाकबंगला वार्ड ने 7 रन से जीत दर्ज किये।
इसके पश्चात देर रात डाकबंगला वार्ड व रामपुर वार्ड के मध्य फायनल मैच खेला गया जिसमें डाकबंगला वार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हर में 10 विकेट खोकर 75 रन ही बना पाई। रामपुर वार्ड ने जवाब में 8.1 ओव्हर में 5 विकेट खोकर 78 रन बनाकर मैच व ट्राफी 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। फायनल मैच में मैन आफ द मैच रामपुर वार्ड के देवेन्द्र राजपुत रहे। जिन्होने 21 रन बनाए और 4 विकेट लिये। इस प्रकार डीपीएल 5 का खिताब जीतने वाले रामपुर वार्ड के टीम को 1 लाख रुपये नगद व विनर ट्राफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता डाकबंगला वार्ड को 50 हजार नगद व ट्राफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मैन आफ द सिरीज, मैन आफ द बॉलर, मैन आफ द मैच फायनल मैच, बेस्ट बेस्ट मैन, मैन आफ द मैच सेमीफायनल मैच जैसे आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये गये।