Uncategorized

छत्तीसढिय़ा क्रांति सेना की राजनैतिक विंग बनी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, चुनाव चिन्ह होगा छड़ी

धमतरी। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना ने अपने राजनैतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की घोषणा समारोह पूर्वक विशाल जनसभा में शनिवार को एयरपोर्ट वीआईपी रोड फुडहर रायपुर के भाठा में भव्यतापूर्ण माहौल, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक आतिशबाजी के बीच की। उपस्थित बुजुर्ग, सियानों ने पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल के सिर पर पागा बांध कर एवं चुनाव चिन्ह छड़ी (बबा के गोटानी) भेंट करके उनसे छत्तीसगढिय़ों को शोषण और गुलामी से मुक्ति दिलाने का ठोस वायदा लिया। इस बहुप्रतीक्षित राजनैतिक अवतरण के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक वास्तविक रजिस्टर्ड क्षेत्रीय दल की मांग काफी दिनों से उठ रही थी। लोग राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की रीति-नीति से त्रस्त होकर छत्तीसगढिय़ां क्रान्ति सेना की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। क्रान्ति सेना क्योंकि लगातार छत्तीसगढ़ के जल-जंगल-जमीन की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ रही है। विभिन्न जनांदोलनों के तहत पुलिस की लाठी और जेलयात्रा हमारी पूंजी बन चुकी है। गैर, राजनैतिक रहते हुए भी हमनें दोनो राष्ट्रीय पार्टियों की गलत नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद करके हमेशा वास्तविक विपक्ष की भूमिका निभाई है। हम एक कैडर आधारित संगठन हैं जिसके हजारों पदाधिकारी एवं लाखों सदस्य छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिलों में सक्रिय होकर जनहित के मुद्दों के लिये आंदोलनरत हैं। यही कारण है कि पिछले दस सालों के कठोर मेहनत से बनाए सांगठनिक ढांचे के कारण पहले ही हम बाजी जीतने में कामयाब रहेंगे। चुनाव में संभा में उपस्थित छत्तीसगढिय़ा प्रबुद्धजनों ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान दशा-दिशा पर अपने चिंतन रखे एवं छत्तीसगढिय़ावादी राजनीति के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी पर अपना संपर्क भरोसा जताते हुए नवगठित पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रदान की। मौके पर छत्तीसगढिय़ा कलाकारों ने छत्तीसगढ़ महतारी को गौरवगान समर्पित किया। पार्टी महासचिव भूषण साहू ने आगे की कार्यनीति बताते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ विधानसभा की अधिकांश सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं जिसकी विधानसभावार सूची एवं पार्टी घोषणा पत्र को जल्द ही पत्रकार वार्ता में साझा की जाएगी। चुनाव चिन्ह छड़ी को परिभाषित करते हुए उन्होने कहा कि घर के सबसे जिम्मेदार सियान के हाथों में एक छड़ी होती है जिसे छत्तीसगढ़ में गोटानी कहा जाता है, जो कभी कमजोरों का सहारा बनता है तो कभी उसी गोटानी को सुधारसिंह बनाकर बेईमानों के गले में खींचकर सजा देने के भी काम आता है। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना की तरफ से बात रखते हुए डॉ. अजय यादव ने पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मातृ संगठन छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना पूर्व की भांति ही गैरराजनैतिक रूप से छत्तीसगढिय़ों के हक अधिकार के लिये पूरे तेवर के साथ अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!