कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने मतदान के पूर्व नोडल और रिटर्निंग अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
मतदान दलों के लिए पेयजल, भोजन और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था, नहीं होगी कोई समस्या
धमतरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदान तिथि 17 नवंबर के पूर्व जिले के नोडल अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्वाचन से जुड़े सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम सहित रिटर्निंग एवं नोडल अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री रघुवंशी ने रिटर्निग अधिकारियों से बारी-बारी से सभी मतदान केन्द्रों का विजिट, मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ, मतदान केन्द्रों में रैम्प निर्माण, पेयजल आदि की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को मतदान केन्द्रों में पहुॅचने के बाद किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान दलों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके लिए उन्होंने सभी मतदान दलों को अनिवार्य रूप से दवाईयों का किट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्लान भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के कार्य में लगे किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उनके पास तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा सुनिश्चित करने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस 17 नवम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों में निर्बाध रूप से वेबकास्टिंग का प्रक्रिया जारी रखा जाएगा। किसी भी प्रकार से वेबकास्टिंग का कार्य बाधित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारियों को 16 नवम्बर को सुबह मतदान सामग्री की प्राप्ति हेतु पॉलिटेक्निक काॅलेज रुद्री में पहुॅचना अनिवार्य है। श्री रघुवंशी ने खाद्य अधिकारी को 16 नवम्बर को सुबह एवं 17 नवम्बर को शाम 05 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए पॉलिटेक्निक काॅलेज रुद्री में आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के लिए जलपान एवं भोजन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि हर स्थिति में मतदान का कार्य सुबह 08 बजे अनिवार्य रूप से प्रारंभ हो जाना चाहिए। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की गंुजाईश बिल्कुल भी नही होती है। उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों को विशेष सावधानी के साथ निर्वाचन के कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने को कहा।