निगम में नए उपकरणों को दिखाई गई हरी झंडी: स्वच्छता कार्यों को मिलेगी मजबूती
भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, निगम आयुक्त प्रिया गोयल, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने संयुक्त रूप से दिखाई हरी झंडी
धमतरी-नगर निगम धमतरी में स्वच्छता कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए नए उपकरणों को हरी झंडी दिखाया गया। इसमें एक जेसीबी और हाथ ठेलों को शामिल किया गया है। इन उपकरणों को प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल और नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान एमआईसी सदस्य आवेश हाशमी, पार्षद अज्जू देशलहरे, मिथलेश सिन्हा,हेमंत बंजारे,श्याम लाल नेताम,बिशन निषाद,धमतरी मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे ।
*स्वच्छता कार्यों को नई दिशा*
नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नए उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। जेसीबी मशीन जहां बड़े पैमाने पर कचरे और मलवे के निस्तारण में सहायक होगी, वहीं हाथ ठेले गली-मोहल्लों में सफाई कर्मचारियों के कार्य को सरल बनाएंगे।
*प्रदेश महामंत्री ने सराहा प्रयास*
प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान में उपकरणों का महत्व अत्यधिक है। उन्होंने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि स्वच्छता हमारे शहर की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नए उपकरणों की मदद से नगर निगम स्वच्छता के लक्ष्यों को अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करेगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को इस तकनीकी सहयोग का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
*नेता प्रतिपक्ष ने भी दी शुभकामनाएं*
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान में नई तकनीकों और उपकरणों का जुड़ना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने नगर निगम को इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की सलाह दी और शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
*शहरवासियों से सहयोग की अपील*
कार्यक्रम के अंत में नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं और निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करें।