एसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा पोलिंग बूथों में लगाए गये सुरक्षा बलों एवं लगातार सर्चिंग व पेट्रोलिंग के चलते लोकसभा चुनाव हुआ शांति पूर्ण सम्पन्न
एसपी द्वारा किया गया लगातार मानिटरिंग एवं सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा की गई बूथों में सतत् पेट्रोलिंग
चुनाव के पूर्व सीएपीएफ बल एवं डीआरजी जिला पुलिस बलों द्वारा लगातार नक्सल क्षेत्रों में सर्चिंग गश्त एवं जिलों में की गई थी पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च
लोक सभा चुनाव 2024 में दोनों लोक सभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर लोक सभा में लोगों ने स्वतंत्र और निर्भिग्य एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सभी पोलिंग बूथों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें जिला पुलिस बल,डीएसएफ,होमगार्ड, डीएसएफ.फारेस्ट गार्ड,कोटवार एवं सेक्टर अधिकारी पुलिस पेट्रोलिंग में पुलिस अधिकारी एवं
सीएपीएफ. कंपनियों एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा सतत् पेट्रोलिंग कर शांति पूर्ण चुनाव संम्पन्न कराया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा एएसपी. डीएसपी.थाना व चौकी प्रभारियों को मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण मतदान के लिए लगातार पेट्रोलिंग के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए धमतरी पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है। जिसमें मतदान केंद्रों को सामान्य और क्रिटिकल दो वर्गों में बांटा गया था जिसमें पर्याप्त रूप से सुरक्षा बल लगाया गया था जिन्होंने मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुनाव शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया है। पुलिस अधीक्षक ने लोक सभा निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं चुनाव ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिये।