Uncategorized
बुजुर्ग श्रीमती लादूदेवी गोलछा चार पीढ़ियों के साथ पहुंचे मतदान करने
लोकतंत्र के महापर्व पर बिरगुड़ी निवासी श्रीमती लादूदेवी गोलछा 86 वर्ष ने चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में अपने चार पीढ़ी के साथ राष्ट्रहित में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे उनके साथ बहू श्रीमती किरण देवी गोलछा, पौत्र चिराग गोलछा, पौत्र वधू श्रीमती प्रीति गोलछा और नन्हा मोक्ष गोलछा मतदान केंद्र तक पहुंचे.