Uncategorized
बेंगलूर से मतदान करने पहुंचे वासुदेव नाग
धमतरी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गायत्री आरोग्यम के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक ग्राम मुजगहन निवासी डॉ दिनेश नाग के पुत्र वासुदेव नाग जो बेंगलूर में रहकर इंटर मेडिकल का चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। मतदाता सूची में जब पहली बार नाम शामिल हुआ तो बहुत खुश हुआ। 26 अप्रैल को उसके जीवन का पहली बार मतदान करने का सुनहरा अवसर आया तो अपने आपको रोक नहीं पाया। ट्रेन में जब उसको टिकट नहीं मिली तो फ्लाइट से बेंगलूर से आकर मुजगहन के आदर्श मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।