मितानिन दिवस पर पूर्व सभापति से सम्मानित होकर अभिभूत हुई शायरा
समाज के सुरक्षा कवच की भूमिका में अपनी सेवा देते हैं मितानिन-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी। 23 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मितानिन दिवस मनाते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए हुए सेवा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जाता है। धमतरी शहर 40 वार्डों में भी 104 मितानिनो के साथ 10 मितानिन प्रेक्षक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आकर अपनी सेवाएं देते हैं। मितानिन दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से आकर अंबेडकर वार्ड बांसपारा पोस्ट ऑफिस तथा मराठापारा में अपनी सेवाएं देने वाली शायरा खान के घर नगर निगम के पूर्व सभापति तथा अंबेडकर वार्ड के पार्षद राजेंद्र शर्मा उनके गृह ग्राम पहुंचे तो वह का काफी अभीभूत हो गई सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि इससे हम सबको स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी से जोड़कर काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है सम्मान का कार्य छोटा बड़ा नहीं होता यह तो अपने आप में ही एक पवित्र वह महान शब्द है वही मितानिन दिवस के अवसर पर राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान करना मितानिन के द्वारा ही संभव है इसलिए यह समाज के रक्षा कवच के रूप में कार्य करते हैं उनके सम्मान से समाज स्वयं सम्मानित होता है उक्त अवसर पर कुलेश सोनी, पिंटू यादव, मुकेश शर्मा,केवल साहू,लक्ष्मण गौतम उपस्थित रहे।