पंचायत, निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
जिलाध्यक्ष हाजी सादिक हुसैन, प्रदेश सचिव राधेकिशन पटेल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, जिले के चारों ब्लाकों का कर रहे दौरा
धमतरी। समाजवादी पार्टी आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय चुनाव में जिले के चारों ब्लाकों में विभिन्न पदों के लिये अपना प्रत्याशी उतारेगी। धमतरी जिलाध्यक्ष हाजी सादिक हुसैन के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राधेकिशन पटेल ने की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता के निर्देश पर आगामी होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्याशी उतारना है साथ ही नगरीय निकाय के चुनाव में महापौर अध्यक्ष, पार्षद पद के प्रत्याक्षी खड़ा करना है इसकी तैयारी करें। प्रदेश अध्यक्ष से मिले निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राधेकिशन पटेल, जिलाध्यक्ष हाजी सादिक हुसैन (बाबा भाई) जिले के चारों ब्लाकों के दौरे में है। तय किया गया है कि 15 दिसम्बर तक यहाँ चुनाव के लिये की तैयारी और प्रत्याक्षियों की सूची प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी जायेगी।