सड़क संघर्ष समिति ने किया गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का विरोध, बंद कराया निर्माण कार्य
ग्राम सारंगपुरी के पास रेत डालकर रोड बना रहे ठेकेदारों का एवं प्रशासन का सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं ग्राम सारंगपुरी नागरिकों द्वारा विरोध कर काम रुकवाया गया. बताया गया कि रोड में रेत डालकर निर्माण में लीपा पोती करने का प्रयास किया जा रहा है आज सड़क संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को विज्ञापन सौंपा जाएगा एवं रोड को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ठेकेदारों को आदेश दे अन्यथा रोड निर्माण होने नहीं दिया जाएगा. सारंगपुरी के पास रेत भरकर ला रहे टिप्परों को रोड में डालने से मना कर वापस किया गया.विरोध दर्ज करने वालों में प्रमुख रूप से रोड संघर्ष समिति की संरक्षक दयाराम साहू संयोजक हिरेंद्र साहू कैलाश साहू गीतेश्वरी निरंजन साहू सरपंच पदमा प्रीतम सोनकर सरपंच सारंगपुरी मीनेश राजकुमार ध्रुव धनसिंह दीवान कंसराम तुकाराम दीवान गोपेश यादव द्वारका गावस्कर जितेंद्र दिना यादव तुमेश निषाद अंजोर साहू रतन ढीमर दुकालू राम साहू ढेलू राम ध्रुव रामकुमार यादव आदि शामिल रहे.