कांग्रेस ने किया भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसी
नफ़रत के खिलाफ देश के लिए राहुल गांधी ने निकाली थी भारत जोड़ो यात्रा-शिशुपाल सोरी
धमतरी. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 7 सितंबर 2022 को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा‘‘ कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई थी। जिसके आज एक वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा शहर के मकई चौक से सदर बाजार होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन तक पदयात्रा निकल गई जिसका राजीव भवन में सभा के पश्चात समापन हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा प्रभारी कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत की थी और इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में 145 दिन बाद समाप्त हुई थी. राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि देश के लोगों के लिए की है. हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है, जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है.
श्री सोरी ने आगे कहा कि जब तक इस देश में नफरत, ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी का जो अंतर भाजपा के नेताओं ने बढ़ा दिया है, देश में भाईचारा समाप्त करके राजा का तंत्र लाने का जो प्रयास किया गया है उसे समाप्त नहीं कर लिया जाता तब तक कांग्रेस दिन-रात कार्य करती रहेगी. कार्यक्रम को अन्य वरिष्ठ नेताओं के द्वारा संबोधित किया गया संचालन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने किया.
इस दौरान संसदीय सचिव कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा महापौर विजय देवांगन अध्यक्ष दुग्ध महासंघ विपिन साहू, स.महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग पंकज महावर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, पूर्व विधायक राजू सोम, अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी मनीषा साहू, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी ओंकार साहू, अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी,सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड मदन मोहन खंडेलवाल, सदस्य मदरसा बोर्ड असरफ रोकड़िया, सदस्य उर्दू बोर्ड नजीर अली सिद्दीकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, लखन लाल ध्रुव, अरविंद दोशी, नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, गोविंद साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन,
घनश्याम साहू, कैलाश प्रजापति, भूषण साहू, अखिलेश दुबे, मुकेश कोशरे, डीहूराम साहू, आशीष शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, एनएसयूआई अध्यक्ष राजा देवांगन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, जनपद सदस्य बृजेश जगताप, जिला महामंत्री आलोक जाधव, अमरदीप साहू, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, होरीलाल साहू, प्रमोद साहू, रामनाथ यादव, गौतम वाधवानी, देवेंद्र जैन, वसीम कुरैशी, ओवैस हाशमी, प्रमोद कुंजाम, तनवीर कुरेशी, योगेश शर्मा, कैलाश जैन, अंबर चंद्राकर, गोल्डी ठाकुर, अजय सिन्हा, आशीष बंगानी , बिंदा नेताम, श्रवण बघेल, राजेंद्र ठाकुर अनीता माधव सिंह ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।