मसीही समाज के बच्चो ने सांताक्लॉज का रुप धारण कर निकाली रैली
जगह-जगह हुआ स्वागत, यीशु के भक्ति भरो गीतो में झूमते रहे समाजजन
धमतरी । मसीही समाज के सभी वर्ग में उत्साह देखते ही बनता है। मसीही समाज द्वारा परंपरागत ढंग से भव्य रैली निकाल क्रिसमस पर्व की खुशियां बांटी गई। रैली का जगह-जगह स्वागत कर प्रभु यीशु के प्रति लोगो ने आस्था प्रकट की। क्रिसमस फोरम अध्यक्ष राजु वर्गीस ने बताया कि क्रिसमस पर्व को समाज द्वारा पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके सप्ताह भर पूर्व सत्रह दिसंबर को परंपरागत ढंग से भव्य रैली सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च से निकाली गई। इसकी अगुवाई करते युवा वर्ग यीशु के भक्ति भरे गीतो में झूमते हुए नजर आये। साथ ही यीशु के संदेश लिखे तख्ती हाथो में लिये पर्व की खुशियां बांटते नजर आये। रैली का जगह-जगह लोगो ने स्वागत कर यीशु के प्रति आस्था प्रकट की। 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। क्रिसमस रैली में सांता क्लाज का वेष धरे बच्चे, युवा, बुुजुर्ग आकर्षण का केन्द्र बने रहे। साथ ही रैली में बनाई गई।
नयनाभिराम झांकी भी लोगो का मनमोह लिया। रैली मेनोनाइट चर्च से निकली। जो घड़ी चौक, मठमंदिर चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक, शिव चौक, होते ुहए सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजु वर्गीस, आर पीटर, अनुराग मसीह, वायलेस चरण, पीसी लारेन, सीके भेलवा, तिरेन्द्र बिभार, नीरज कुशवाहा, डा. नीरज नेताम, सेविका डा. अर्चना नेताम, किरण जानसन, सपना पाल, वहनिका लुइस, स्वप्निल सोनवानी, डा. डायमंड फिलिस, पीएल लारेन्स, डेविस जॉन कुमार, पास्टर अक्षय जोसफ, जेम्स राम, हेमंत आदि उपस्थित थे।