पंथी नृत्य एवं सफेद ध्वज लहराते हुए निकाली गई सतनाम संदेश यात्रा
जगह-जगह हुआ स्वागत, धर्मगुरु सौरभ साहेब द्वारा गुरु घासीदास का दिया गया संदेश
आज जयंती पर जैतखामो में चढ़ाया गया सफेद ध्वज, हुए विविध आयोजन
धमतरी । जिला सतनामी समाज द्वारा एक दिन पूर्व सत्रह दिसंबर को शहर में भव्य सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई। इसमें पूरे चालीस वार्डो से समाज के लोगो द्वारा यात्रा निकाली गई। जो घड़ी चौक पहुंची। जहां एकजुट होकर एक साथ भव्यता के साथ सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई करते समाज के गुरु हाथो में सत्य के प्रतीक सफेद ध्वजा लहराते बाबा घासीदास के संदेश देते नजर आये। साथ ही डीजे एवं धूमाल में बज रहे घासीदास जयंती पर आधारित भक्ति भरे गीतो में युवा वर्ग जमकर थिरकते रहे। महिला एवं पुरुष गुरु घासीदास के जयकारे लगाते अपनी आस्था प्रकट की।
इस बीच पंथी नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। संदेश यात्रा घड़ी चौक से शुरु हुई। जो मठमंदिर चौक, कचहरी चौक, सदरबाजार, रामबाग होते हुए एकलव्य खेल परिसर में संपन्न हुआ। जहां मुख्य वक्ता धर्मगुरु सौरभ साहेब द्वारा गुरु घासीदास का संदेश दिया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत कांति सोनवानी ने भी अपने विचार रखे। आज गुरुघासी दास जयंती पर अलसुबह बाबा घासीदास के गुरुद्वारों में समाज के सभी वर्ग की भीड़ जुटी। जहां वे गुरु के दर्शन एवं पूजन लाभलेकर मनवांछित फल की कामना किया। जैतखम स्थलो की पूजा कर सत्य के प्रतीक सफेद ध्वजा चढ़ाया गया।
साथ ही उक्त वार्डो में पंथीनृत्य सहित अन्य कार्यक्रम के तहत गुरु की महिमा का बखान किया गया। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष भावसिंह डहरे, खिलावन बारले, दिनेश बंजारे, शहर अध्यक्ष मीना कुर्रे, आरपी संभाकर, आशीष रात्रे, डा. सुरेन्द्र कुर्रे, कोमल संभाकर, विनोद, प्रेमलाल कुर्रे, अशोक कुर्रे, राजेन्द्र चेलक, हेमंत बंजारे, देवेन्द्र डहरिया, विजय सोनवानी, बलदेव कोशरे, प्रकाश सिंह बादल, हीरालाल गायकवाड़, किशोर, भागीरथी, कुलेश्वर बंजारे, विरेन्द्र बंजारे विरेन्द्र सोनवानी, डोमार मारकंडे, सुकृति महिलांगे, प्रमिला बाई, शशि बंजारे, संतोष जोशी आदि मौजूद थे।