बेहतर समाज निर्माण में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है-ओंकार साहू
5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ समापन, विधायक हुए शामिल
धमतरी । तीन दिवसीय नारी सशक्तिकरण 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा पीपरछेड़ी(गागरा) में समापन अवसर पर विधायक ओंकार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे.इस मौके पर विधायक ने कहा कि विश्व कल्याण की कामना के साथ गायत्री परिवार द्वारा लगातार ऐसे आयोजन किये जाते हैं.समाज में व्याप्त बुराइयों को ख़त्म कर बेहतर समाज निर्माण में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है.इस पुण्य आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हु.उक्त आयोजन के लिए सभी आयोजकर्ता को विधायक ने बधाई दी है.
इस अवसर पर पुरोहित आर. जी. यादव, संतोष , गजाधार , तातु राम, ईश्वर, पुनीत राम आयोजक समिति चंद्रहास साहू, शान्ति लाल, कृपा राम साहू, हसदेव साहू, दुलेश्वरी भागीरथी( सरपंच ग्रामपंचायत पीपरछेड़ी ) ,केकती साहू, सुभाषणी साहू, कोमीन साहू, तुकाराम साहू, पवन चंदन, भीमराम साहू, निलेश रगरा, दौलत चंदन, सीताराम साहू, मोती लाल, मंगल ध्रुव, श्यामसुंदर, जीवन सोनवानी, मयाराम सोनवानी, उमराव साहू, घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे.