क्षेत्र के विभिन्न विश्वकर्मा जयंती महोत्सव एवं करूभात कार्यक्रम में शामिल होंगी विधायक
धमतरी- विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर अंचल में विराजमान हो रहे शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने विभिन्न स्थानों में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होंगी, जिसके अंतर्गत धमतरी पेंटर मजदूर संघ विश्वकर्मा जयंती समारोह सत्संग भवन गोकुलपुर, राजमिस्त्री पेटी ठेकेदार संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जन्मोत्सव समारोह मकई चौक धमतरी, मोटर मैकेनिक संघ भगवान विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना गैरेज लाइन बस्तर रोड धमतरी के कार्यक्रमों में विधायक शामिल होंगी, इसी तरह माता बहनों का तीज पर्व के पूर्व करूभात कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सारंगपुरी में किया गया है जहां पर प्रतिवर्ष एक स्थान पर गांव की माताएं बहनें एकत्रित होकर एक साथ करुभात ग्रहण करती है और अगले दिन उपवास रहती है, इस करुभात कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू शामिल होकर समस्त माता बहनों के साथ करुभात भोजन ग्रहण करेंगी।