श्री राम हिंदू संगठन ने नारबोद पर कराया खुला दंगल कुश्ती का आयोजन
धमतरी. नारबोद पर्व पर गांधी मैदान में श्री राम हिंदू संगठन एवं धमतरी के युवा खिलाड़ियों ने परमपरागत खुली दंगल कुश्ती को बनाये रखते हुए पोला पर्व के दूसरे दिन गांधी मैदान में धमतरी के विभिन्न अखाड़ों गोकुलपुर, बनियापारा, आजाद चौक, बठेना, बांसपारा, टिकरापारा, भटगांव, कण्डेल, के उस्ताद अपनी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उपस्थिति प्रदान किये सभी उस्तादों एवं अतिथि गण द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद आयोजक समिति द्वारा सभी उस्तादों एवं अतिथि ए. आर. थिटे, लक्ष्मण पहलवान, सत्यावान यादव, भगवान सिंह यादव, राजेश ढीमर, शंकर विश्व कर्मा,सलिक पटेल, गोपाल छाटा, थानू , लक्षमण रजक, कृष्ण सोनकर, ईश्वर पटेल, विपिन पवार, को श्रीफल, पुष्पगुछ, भेंट कर सम्मानित किया गया खुली दंगल कुश्ती में 30 जोड़ बालक बालिका कुश्ती हुआ विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के लिए मेडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया आयोजक समिति श्रीराम हिंदू संगठन के सहयोजक प्रवीण साहू, कोमल सम्भाकर, प्रतीक सोनी, सूरज, एवं यूवा खिलाड़ी राहुल गायकवाड़, सूरज छाटा,गीतराम सिन्हा, आशुतोष खरे ,नुमेश यादव, प्रभात भोयर, पुरूषोत्तम यदु, त्रिलोक छाटा, जतीनदास, केतन सिन्हा, विनोद यादव, रितेश यादव, सागर,टीनू, यश, हितेश,संदीप, गप्पू, एवं युवा टीम का सहयोग प्रदान हुआ