तीज-त्यौहार पर धूल से शहर को सरोबार करने सड़को के गढडो को डस्ट व मुरुम से भर रहा है निगम
मुख्य मार्ग के वार्डों के पार्षदों ने निगम की कार्यप्रणाली पर खड़ा किया प्रश्न चिन्ह
धमतरी.. नगर निगम के कार्य प्रणाली के आक्रमान्यता तथा जिम्मेदार लोगों के निष्क्रियता एवं लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता भोग रही है शहर की सड़क कीचड़ से लथपथ होकर चलने योग्य नहीं है ऊपर से फिर नगर निगम सड़कों के गड्ढों को ढकने के लिए बजरी का डस्ट तथा मुरूम का उपयोग कर रहे हैं जो धूप निकलने पर धूल में तब्दील होकर लोगों के सामने परेशानी खड़ा कर देगा जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में पढ़ने वाले वार्डो के पार्षदों जिनमे सुंदरगंज वार्ड के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, लाल बगीचा वार्ड के बिशनलाल निषाद, मक्केश्वर वार्ड के प्रकाश सिन्हा, मोटर स्टैंड वार्ड के श्रीमती प्राची सोनी बठेना वार्ड के श्यामलाल नेताम, रिसाई पारा पश्चिम सरिता असाईं,सोरिद के रितेश नेताम ने मांग किया है कि शहर के सड़कों की गड्डो को सुविधाजनक रूप से चलने के लायक बनाने हेतु या तो क्रांक्रीट या फिर डामर का उपयोग व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया जाए वर्तमान समय में त्योहारों का वातावरण है ऐसे में लोगों की आवाज ही बनी रहेगी इसलिए शहर को पूर्णता स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ।
पहले ही नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग तथा सदर बाजार में किए गए कार्यों के कारण उड़ते धूल से लोगों को परेशानी हो रही है ऊपर से फिर इस बात की पुनरावृत्ति करना मतलब अपने कर्तव्य से विमुख होने जैसा है।