शराब पीकर काम करने से मना करने पर मजदूरों ने राईस मिल मैनेजर से की मारपीट
कुुरुद थानान्तर्गत ग्राम बंजारी का मामला, कार व मिल के आफिस में भी की तोडफ़ोड़
रुद्री पुलिस लाईन के सामने स्थित दुकान से कोल्ड्रींग्स, सिगरेट व नगदी की चोरी, अपराद्ध दर्ज
धमतरी। कुरुद थानान्तर्गत आवेदक रामनिवास पिता कांशीराम ने धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि वह ग्राम बंजारी स्थित महावीर राईस मिल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मिल में काम करने वाले मजदूर शराब पीकर काम कर रहे थे जिसे मैनेजर ने अभी नशे में हो कहकर आराम करो कहने पर आरोपी कैलाश कोसले व दीपक कोसले ने तुम कौन होते कह कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व ईंट से मारपीट कर चोट पहुंचाया। व राईस में रखे कार व आफिस में लगे कांच को तोडफ़ोड़ कर हानि पहुंचाया। रुद्री थानान्तर्गत आवेदक पवन कुमार जैन ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि पुलिस लाईन के सामने उसकी नित्या फोटोकापी व डेलीनिड्स की दुकान है जहां 8 जून को अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर रखे कोल्ड्रिंग्स, सिगरेट के पैकेट कीमती 7185 व नगदी 6 हजार रुपये चोरी कर ले गया। कुरुद थानान्तर्गत तामेश साहू ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि चिवरी पुराना चौक मंच के पास आरोपी सोनू सेन द्वारा मोबाईल नम्बर मांगने की बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत अशोक श्रीवास्तव ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि वह अपने मोटर सायकल से सिहावा चौक एटीएम जा रहा था तभी कार क्रमांक सीजी 04 एमए 4566 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत जीतेन्द्र जोशी ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि वह बनियातालाब किनारे मकेश्वर वार्ड में अपने घर के पास बैठा था तभी आरोपी मन्नू जोशी, नीरज जोशी आए और मोटर सायकल में पेट्रोल क्यो छिड़क रहे हो कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया।
33 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत व 7 लोगो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 11 जून को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 33 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं अर्जुनी व रुद्री पुलिस द्वारा धारा 151 व 107, 116 के तहत कुल 7 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।