छात्र संगठन एआईडीएसओ कुरूद कॉलेज कमेटी द्वारा कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छात्र संगठन एआईडीएसओ कुरूद कॉलेज कमेटी द्वारा प्राचार्य को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए, बीए, बीएससी, बीकॉम व पीजी के सभी विषयों में पर्याप्त सीट संख्या बढ़ाई जाए, गल्र्स कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए, गल्र्स वॉशरूम में खराब पड़े सेनेटरी पैड मशीन को जल्द बनाया जाए, पुस्तकालय में सभी छात्रों को नए पाठ्यक्रम अनुसार पर्याप्त संख्या में पुस्तके उपलब्ध कराई जाए, बीए, बीएससी, बीकॉम व पीजी के सभी विषयों में नियमित प्राध्यापकों की व्यवस्था की जाए, कॉलेज में जितने काउंटर हैं उन्हें कॉलेज बंद होने तक खोला जाए, सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था किया जाए, कॉलेज की सभी सूचनाओं को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए और कॉलेज की वेबसाइट को रेगुलर मेंटेन किया जाये। ज्ञात हो कि कुरूद कॉलेज में आसपास के गांव से हजारों छात्र-छात्राए पढ़ाई करने आते हैं। परंतु कॉलेज में सीट बहुत कम होने के कारण अधिकतर छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाता जिससे उन्हें मजबूरी में हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता है। कई छात्र पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं ऐसे में छात्र के पास मजदूरी करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता है। अत: सभी उत्तीर्ण छात्रों का सभी विषयों व कक्षाओं में प्रवेश देने के लिए पर्याप्त संख्या में सीट बढ़ाया जाए। जिससे हर छात्र की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। साथ ही गल्र्स छात्रों के लिए कॉलेज में एक गल्र्स कॉमन रूम होना चाहिए जिससे छात्राओं को किसी भी प्रकार समस्या न हो। लेकिन कॉलेज में जो गल्र्स कामन रूम था उसमे अभी ऑफिस कार्य किया जा रहा है। गल्र्स वाशरूम में सेनेटरी पैड मशीन भी महीनो से खराब है जिससे गल्र्स छात्रों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। एआईडीएसओ कुरूद कॉलेज कमेटी अध्यक्ष चंद्रभान चक्रधारी, सचिव सोमिन साहू, भाविका साहू, चिंटू देवांगन, विनय कुमार, लेमप्रकाश, पंकज साहू, गुमान साहू, रामकिशोर भारती ने बताया कि पहले भी समस्याओं की ओर कॉलेज प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ है।