Uncategorized
शासी परिषद की बैठक में हुआ विभिन्न कार्यों का अनुमोदन
सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित
धमतरी/ जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक आज दोपहर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग सहित कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर, सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू सहित जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासी परिषद की प्रत्याशा में स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी, साथ ही वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति और वर्तमान में कार्यों की स्थिति की जानकारी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनधियों को दी। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा अनुमोदित कार्यों के बारे में बताया गया।