डामरीकृत सड़क का रिपेयरिंग व स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होंने पर भाजपाई पार्षद करेंगे आंदोलन
जनहितकारी भावनाओं को आहत करने वालो को नहीं बख्शेंगे -: नरेंद्र रोहरा
शहर को अंधकार कर अपनें घरों को रोशन करने वाली पर हो कार्रवाई -: राजेंद्र शर्मा
धमतरी -: नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न 17 वार्डों में लगभग 3 करोड़ की लागत से डामर सड़क का निर्माण किया गया था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर अपनी दुर्दशा स्वयं बयां कर रही है वहीं दूसरी ओर 25 वार्डों में लगे एलईडी स्ट्रीट लाइट पूरी तरह खराब हो गया इसके टेंडर में भी अनियमितता बरती गई है लगभग 14 लाख के टेंडर को 29 लाख में दिया गया है वही एलइडी स्ट्रीट लाइट घटिया किस्म की होने के कारण रिपेयरिंग करने के बाद भी पूरी तरीके से खराब हो गई है उक्त दोनों जनहित की गंभीर समस्या की ओर नगर निगम के पार्षद गण नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में लगातार कमिश्नर विनय पोयाम सहित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित करने आ रहे हैं लेकिन इस और कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया बल्कि नोटिस देकर खानापूर्ति की गई है जिस पर आक्रोशित हो गए आज कमिश्नर का घेराव करने वाले थे जिस पर वे निगम नहीं पहुंचे तो उन्होंने लिखित में अल्टीमेटम दिया है कि 3 दिन के अंदर यदि उक्त दोनों समस्या पर गंभीरता पूर्वक समुचित परिणाम नहीं निकला आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि जनतहित के बुनियादी गंभीर समस्या पर हम विपक्ष के सभी पार्षदगण अपने जन धर्म का पालन करेंगे। वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि एलइडी स्ट्रीट लाइट में लापरवाही एवं अनियमितता बरतते हुए शहर को अंधकार के आगोश में डुबोकर अपने घरों को भ्रष्टाचार की कमाई से रोशनी करने वाले जिम्मेदार लोगों पर समुचित कार्रवाई करते हुए जनता के साथ अति शीघ्र न्याय किया जाए। उक्त मांग करने वाले पार्षदों में पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम,शामिल हैं।