Uncategorized
यातायात पुलिस व निगम की टीम ने गोल बाजार के बाहर सड़क तक लगे पसरा को हटाया
धमतरी यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत आज दोपहर 12 बजे यातायात पुलिस व नगर निगम टीम द्वारा संयुक्त रूप से गोल बाजार के बाहर सड़क तक पसरा लगा कर व्यवसाय करने वालो को पहले समझाइश दी गई वंही कुछ विक्रेताओं से सामान हटाने की बात पर नोकझोंक भी हुई.ऐसे विक्रेताओं जिन पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ उनके सामानो को भी जब्त निगम द्वारा किया गया.बता दे कि बाहर तक सामान फैलाकर रखने से गोल बाजार में बाहर यातायात बाधित होता है दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है.