श्री हनुमान के अवतरण दिवस पर केरेगांव मंदिर में हुआ हवन पूजन व प्रसादी वितरण
हनुमान अवतरण दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम केरेगांव बस स्टेंड स्थित बजरंग बली मंदिर में सर्वप्रथम महराज संस्कार शर्मा द्वारा पूजा अर्चना हवन कर प्रसादी वितरण किया गया. हलवा पुड़ी शरबत वितरण किया गया. राहगीर एवं ग्रामवासियों ने बजरंगबली के चरणों में मत्था टेक प्रसाद ग्रहण किया. जिसमे मुख्य रूप से इंद्र वाधवानी राजू हरखानी गौतम वाधवानी हर्ष वाधवानी अंश हरखनी अभिषेक गोयल देवेंद्र देवांगन मनीष रंझानी
हिमांशी वाधवानी प्रेम सिन्हा,रमेश मंडारी
नरेश ओझा,तनिष्क वाधवानी माला देवी वाधवानी पूजा वाधवानी,कोमल वाधवानी दीया वाधवानी, पायल वाधवानी, ग्रामवासी जैनी बाई यादव, जागेश्वरी बाई यादव, मथुरा बाई यादव, रंभा बाई यादव, अश्वनी तिवारी, चेतन तिवारी, मानव, ललित निर्मलकर, बंटी सोनी, खोमेश्वर साहू, आशीष यादव, दीनदयाल यादव, राजू डहरे, सोमन यादव, संतोष नेताम,सोनू साहू, कृष्ण मरकाम, नीलू यादव, संतोष दुबे,चंद्रहास नेताम आदि उपस्थित रहे.