चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण, शादियों में भी गाडिय़ों बुक, यात्रियों को आवागमन में होगी परेशानी
80 बसो सहित लगभग 300 वाहनों का अधिग्रहण, आज हो जाएगी बसे खड़ी
बसे व अन्य वाहने सीमित हो जाने से बढ़ेगी भीड़
धमतरी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद और कांकेर लोकसभा में भी मतदान होगा। धमतरी जिले की कुरुद, धमतरी विस महासमुंद और सिहावा विस कांकेर लोस के अन्तर्गत आता है। ऐसे में जिले में शांति व सुचारु रुप से मतदान कराने निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मतदान दलों, सुरक्षा बलों को मतदान केन्द्रो तक लाने ले जाने हेतु वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के लगभग 80 यात्री बसों व 220 अन्य वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। उक्त वाहनो को अनिवार्य रुप से आज रुद्री स्थित पॉलीटेक्निक कालेज में खड़ा किया जायेगा । बता दे कि वर्तमान में शादिेयों का सीजन भी चल रहा है। 26 अप्रैल तक जिले में रोजाना सैकड़ों शादियां है। जिसके चलते बारात, थौथिया व अन्य रस्मों के लिये छोटी बड़ी गाडिय़ों की बुकिंग भी कई गई है।
एक साथ चुनावी व शादी सीजन होने से यात्री बसों व अन्य छोटे वाहनों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में यात्रियों को तीन से चार दिनों तक आवागमन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दे कि धमतरी नया बस स्टैण्ड से होकरे रोजाना लगभग 250 से अधिक बसे चलती है। जिनमें सबसे ज्यादा बसे रायपुर-जगदलपुर रुट पर चलती है। वहीं धमतरी से सिहावा, नगरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई, गरियाबंद, मगरलोड, भखारा आदि रुटो के लिए बसे चलती है। इनमें से कई बसों का अधिग्रहण किया जा चुका है। शादी में भी गाडिय़ों बुक है। इस प्रकार लोगों को आवागमन में भारी भीड़ व असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि शादियों के चलते बसों में पहले से यात्रियों की संख्या बढ़ेगा उस पर बसे कम होने से बसों में भीड़ कई गुणा बढ़ जाएगी। मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य में वाहनों के अधिग्रहण के कारण पहले से निजी कार्यो पर बुक वाहनों की बुकिंग कैंसिल भी करनी पड़ी। ऐसे में लोगों को शादी आदि कार्यो के लिए वाहनों के लिए भटकना भी पड़ रहा है।