पीएम के भाषण के दौरान कुछ समय के लिए बंद हो गया माइक
विकसित भारत के लिए जनता ने बना लिया है मन - नरेन्द्र मोदी
धमतर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धमतरी से लगे ग्राम श्यामतराई में विजय संकल्प शंखनाद महारैली हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम का हेलीकॉप्टर शाम 4 बजकर 45 मिनट में सभा स्थल के मंच के पास उतरा, उनके साथ दो अन्य हेलीकॉप्टर में एसपीजी का विशेष सुरक्षा दस्ता भी था। यहां उन्होंने 36 मिनट तक भाषण दिया, जिसकी शुरुआत जय जोहार से की तथा मां विंध्यवासिनी और जय बुढ़ेश्वर महादेव का जयकारा लगाया। भाषण के दौरान डेढ़ मिनट के लिए माइक बंद हो गया था, जिससे मंच पर हड़कंप मच गया। पीएम भाषण रोककर इंतजार करते रहे, माइक ठीक होने पर आगे भाषण दिया। उन्होंने कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, वहीं सबसे ज्यादा फोकस विभिन्न गारंटियों पर रहा। उन्होंने 12 बार गारंटी शब्द बोला, जिसमें छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्में की गारंटी, मुफ्त चावल देने की गारंटी सिंचाई, रेल, सड़क, इंटरनेट सुविधा के विस्तार की गारंटी, हर झोपड़ी में रहने वालों का पीएम आवास तथा बुर्जुगों का पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराने की गारंटी दी।
प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को राशि, किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य, दो साल का बोनस तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने की गारंटी पूरी होने का जिक्र किया। सभा में खूब भीड़ उमड़ी, 4 जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। पीएम मोदी के आने के बाद सिर्फ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाषण दिया। पीएम मोदी ने प्रथम चरण के चुनाव को लेकर कहा कि बस्तर समेत अन्य प्रदेशों में हुए चुनाव में यह साफ हो गया कि जनता ने विकसित भारत का मन बना लिया है, इसलिए मजबूत सरकार के लिए भाजपा का साथ दिया है। इंडी गठबंधन वालों में आपस में सिर फुटव्वल हो रहा, दो दिन पहले इंडी गठबंधन की रैली में सरेआम एक दूसरें के सिर फोड़े गये। देश ने 10 साल तक मेरा काम देखा, बिना छुट्टी लिये देश की सेवा की है। छत्तीसगढ़ को पांच मेडिकल कॉलेज, रेल कॉरीडोर, सड़क, पानी, आवास आदि दिया। आगामी पांच साल में सड़क, रेल, सिंचाई, इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार पर खास ध्यान दिया जाएगा, यहां की जरुरतों की जानकारी मुझे प्रदेश सरकार के द्वारा भेजी गई है, सभी जरुरतों को पूरा किया जाएगा। संचालन प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा व पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया। मंच पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, शिक्षा मंत्री व रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, सांसद मोहन मंडावी, चुन्नीलाल साहू, विधायक अजय चंद्राकर, संपत अग्रवाल, ईश्वर साहू, महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, पूर्व सांसद चंदुलाल साहू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, चन्द्रशेकर साहू, इंदर चोपड़ा, पिंकी ध्रुव, श्रवण मरकाम, प्रकाश बैस, संजय श्रीवास्तव, शिवरतन शर्मा आदि मौजूद थे।
अब जनता का पैसा बिचौलिए नहीं खा सकते
पीएम नरेन्द्र मोदी ने महारैली में कहा कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार के समय आम जनता के लिए जारी किया गया 100 रुपए में 85 रुपए बिचौलिए खा जाते थे, भाजपा की सरकार बनने के बाद जितना पैसा जारी होता है वह पूरा हकदार जनता तक पहुंचता है। 10 साल में विभिन्न योजनाओं के तहत लोगो के खाते में 34 लाख करोड़ रुपए डाले गए। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो इसमें 25 लाख करोड़ रुपए सरकार के बिचौलिए खा जाते, कांग्रेस के द्वारा की जाने वाली लूट को बंद कर दिया गया है। कांग्रेस सरकार में सिर्फ हिंसा व भ्रष्टाचार होता है। हिंसा के जरिये भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की जाती है। कांग्रेस और विकास कभी साथ साथ नहीं चल सकते।