बिरनपुर हत्याकांड एवं साम्प्रदायिक हिंसा मामले पर कांकेर जिले में पत्रकारवार्ता की अगुवाई करेंगे विधायक ओंकार साहू
ये
बिरनपुर हत्याकांड एवं साम्प्रदायिक हिंसा प्रकरण में सी.बी.आई. द्वारा विशेष अदालत में चार्जशीट पेश किए जाने के उपरांत यह तथ्य स्पष्ट हो चुका है कि चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने सुनियोजित षड्यंत्र रचा था। भाजपा के इस कृत्य ने प्रदेश की सामाजिक एकता और सौहार्द को गहरी चोट पहुँचाई तथा जनता के बीच भय और अविश्वास का वातावरण निर्मित किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार इस षड्यंत्र की सच्चाई आमजन तक पहुँचाने एवं भाजपा के वास्तविक चेहरे को उजागर करने हेतु 05 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पत्रकारवार्ताएँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू को कांकेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी अगुवाई में कांकेर जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होकर भाजपा की साजिश को जनता के समक्ष रखेंगे तथा उन्हें सच्चाई से अवगत कराएंगे।
