परम पूज्य आचार्यो का 17 को सिहावा चौक से होगा चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
समाजजनों द्वारा बैनर ,गहुली ,रंगोली से किया जाएगा स्वागत
धमतरी। परम पूज्य उपाध्याय भगवंत श्री महेंद्रसागर जी म. सा. युवा मनीष उपाध्याय भगवंत श्री मनीष सागर जी म.सा के शिष्यरत्न प.पू. विशुद्ध सागर जी म. सा प.पू पुण्यवर्धन सागर जी म. सा. प.पू जीतवर्धन सागर जी म.सा. आदि ठाणा 3 का मंगलमय प्रवेश 17 जुलाई बुधवार को प्रात: 8.30 बजे अमरचंद दुग्गड़ के सिहावा चौक निवास से होगा। चातुर्मास मंगल प्रवेश में बड़ी संख्या में उपस्थिति आगमन में बैनर ,गहुली ,रंगोली से घर के सामने स्वागत करने की अपील श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ धमतरी द्वारा किया गया है। ज्ञात हो कि सहजानंदी चातुर्मास के तहत 14 से 16 जुलाई तक शांति कॉलोनी के श्री नेमिधन में श्री नेमिचंद धनपत लाल बरडिय़ा निवास में प्रात: 8.40 से 10 बजे तक प्रवचन हुआ। 17 जुलाई को मंगल प्रवेश के पश्चात मंगल कार्यक्रम, स्वर्गारोहण के उपलब्ध में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में दोपहर 2.30 बजे से श्री जैन मणिधारी मित्र मंडल द्वारा कराई जाएगी। 18 जुलाई को श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में 20 विहरमानतप प्रारंभ होगा। 21 जुलाई को गुरु, गुण गुणानुवाद (गुरुपूर्णिमा) दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा, प्रात: 10.30 बजे श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में होगी। उक्त कार्यक्रम श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिक पूजक संघ धमतरी व श्री चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में विजय गोलछा व अशोक पारख से सम्पर्क किया जा सकता है।