भाजपा गांव गरीब, किसान और मजदूरों की पार्टी है – अजय चन्द्राकर
कुरूद में हुआ नव मतदाता सम्मान समारोह व सांसद रुपकुमारी चौधरी का आभार कार्यक्रम
कुरुद. भाजपा कार्यालय कुरुद में महासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी का आभार कार्यक्रम व नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के कलस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से भारत किस श्रेणी में खड़ा है यह पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि पंच सरपंच से लेकर विधायक और सांसद तक भूमिका अलग-अलग होती है। हम अपने नेता के खिलाफ संतोष असंतोष पैदा करते है उनकी भूमिका को जानना चाहिए वह खरे उतरे कि नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान पर चर्चा होना चाहिए। विकसित भारत, संकल्प भारत, राष्ट्रवाद की विचारधारा को लोगों ने पसंद किया।
युवाओं के भागीदारी से चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत 27177 मतों से कुरुद विधानसभा के नाम दर्ज रहा। लोकसभा में किसी भी दल ने इस आंकड़े को पर नहीं किया था। श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। पूरे विश्व में भारत का सम्मान पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा है। भाजपा गांव गरीब, किसान और मजदूरों की पार्टी है। भाजपा का सूत्र वाक्य ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि किसानों के कृषि कार्य के लिए आज बारिश की जरूरत है। ऐसे भी धमतरी जिला कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे है। पेड़ों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दे।
अतिथियों द्वारा नव मतदाताओं को श्रीफल एवं गमछा भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निरंजन सिन्हा, आंसू चंद्रवंशी, पूर्व नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर,पूर्व नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, श्याम साहू, गौकरण साहू, सिंधु बैस, मालकराम साहू, रामस्वरूप साहू, आनंद यादव, कुलेश्वर चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, कृष्णकांत साहू, हरिशंकर सोनवानी आदि मौजूद थे।