भारतमाला रोड पुलिया निर्माण कार्य के सामानो की चोरी, 6 आरोपियों को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार
31 जनवरी को प्रार्थी बालकिशन वाहेती ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 31 की रात्रि में करीबन 1 से 2 बजे के मध्य चैनेज क्रमांक 68-890 निकट ग्राम बेधवापथरा एवं चैनेज क्रमांक 70-000 निकट ग्राम खैरभरी से भारतमाला रोड में पुलिया निर्माण का सामान सेटरिंग प्लेट, प्रापगैज एवं एमएस चैनल कुल कीमती 73692रु को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की लिखित आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 379 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अज्ञात चोर के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।थाना प्रभारी दुगली द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान के अज्ञात आरोपी की पतासाजी कि जा रही थी उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही संजय कुमार सलाम, शिव कुमार सलाम, जैलसिंग, कलेन्द्र मण्डावी निवासी ग्राम बेधवापथरा थाना दुगली जिला धमतरी को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण ने चोरी कर अपराध करना स्वीकार किया है तथा चोरी किये लोहे के सामान को नरहरपुर के कबाडी उदल सिंह के पास बेचना बताया. आरोपी संजय से लोहा काटने की आरी. शिव से लोहे का राड जैलसिंग से लोहा का सब्बल, कलेन्द्र मण्डावी से 500 रू० तथा आरोपी उदल के कब्जे से 4000रू चोरी करने में प्रयुक्त पीकअप वाहन के कागजात बीमा नही है तथा आरोपी अब्दुल रजाक के कबाडी के दुकान से सेन्ट्रींग प्लेट 8 नग कीमती 32280रु०, चैनल 5 नग कीमती 13450 रू०, प्रापजैक 14 नग कीमती 13804- तथा लोहे की पाईप 40एमएम की राड 20 एमएम की राड कीमती करीबन 14000रू० जुमला कीमती 73534रू० को जप्त किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने एवं चोरी के समान खरीदने से कबाडी दुकान के समान क्रेता के विरूद्ध धारा 34,411 भादवि० जोडी गई है।उक्त कार्यवाही में थाना दुगली प्रभारी उनि.अमित बघेल, प्रआर० सत्येन्द्र दीक्षित पुरन साहू,आर० डोमन तारक, गोकुल राम सिन्हा, वेद कूमार चंद्रवंशी, रामायण कंवर, सेवक रंगारी व थाना के अन्य स्टॉफ का योगदान रहा है।