सिंगदेही, सिहाद में रामकथा का रसपान करने पहुंचे कुरुद विधायक
छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम कर रही है भाजपा सरकार-अजय चंद्राकर
नगरपंचायत भखारा भठेली ,ग्राम सिंगदेही व सिहाद में आयोजित रामायण सम्मेलन कार्यक्रम में रामकथा का रसपान करने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर पहुंचे.उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की सेवा के साथ-साथ सनातन धर्म और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम कर रहे हैं।प्रभु राम चंद्र जी का दरबार 500 वर्षों के बाद आज सज चुका है।पूरे विश्व में सनातन का जनजागरण हो रहा है।सनातनी जागृत हो रहे हैं।यह गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि रामचरित मानस दुर्लभ ग्रंथ है जो हमारे जीवन को स्पर्श करता है, वह जन-जन तक पहुंचे, यह हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर हरख जैन पप्पू,छत्रपाल बैंस,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद यदु,अशोक बैंस,विद्याशंकर दीवान, गुलजारी बैस,चम्मन बैस सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।