लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ: रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद धमतरी पहुँचने पर शहर मंडल द्वारा किया गया भव्य स्वागत
धमतरी। भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद धमतरी आगमन पर जगदीश रामू रोहरा का भव्य स्वागत शहर मंडल द्वारा किया गया। घड़ी चौक में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे पहुँच कर रामू रोहरा का भव्य स्वागत किया,जैसे ही रोहरा पहुंचे जमकर आतिशबाजी की गई साथ ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर उठा लिया. श्री रोहरा के स्वागत के लिए कुश्ती संघ व्यापारी संघ,एवं विभिन्न समाज प्रमुख पहुँचे.जगदीश रामू रोहरा ने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जवाबदारी दी और एक छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश महामंत्री जैसा प्रमुख दायित्व का निर्वाहन करने का मौका दिया यह भारतीय जनता पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी बड़ी से बड़ी जवाबदारी दी जाती है साथ ही रोहरा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम छत्तीसगढ़ की 11 से 11 सीटों को जीतेंगे और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे कांग्रेस कहीं भी हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है हम इस बार सभी 11 की 11 लोकसभा सीटों को अच्छे मार्जिन से जीतेंगे। हमें सभी कार्यकर्ताओं के बल पर अपने शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं और आने वाले समय में जो भी दायित्व मुझे दिया गया है जो भी काम मुझे दिया गया है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा।इस दौरान अर्चना चौबे,शरद चौबे,नरेंद्र रोहरा,दयाशंकर सोनी,अविनाश दुबे,खूबलाल ध्रुव,विजय साहू,मुरारी यदु , हेमंत माला,उमेश साहू,निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर ,अमन राव,पार्वती वाधवानी,विजय मोटवानी, नम्रता पवार,मोनिका देवांगन,रितिका यादव, महेंद्र खंडेलवाल, रिकी गंगवानी, चिराग आथा,वेद प्रकाश साहू, अविनाश दुबे, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।